देशभर में हर तरफ लॉक डाउन लगने के बाद सब कुछ बंद कर दिया गया था लेकिन एवं एक बार फिर कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है। जिसके बाद अब एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्म यूनिटें अटल टनल रोहतांग के उस पार लाहौल घाटी का रुख करेंगी। जानकारी के लिए बता दे कि लाहौल में जुलाई के महीने में दो बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होगी। जिसके लिए लोकेशन फाइनल कर ली गई है। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और शिवा समेत कई सितारे फिल्म की शूटिंग के लिए लाहौल आएंगे। बता दे बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की असुर-2 फिल्म की शूटिंग लाहौल के कारदंग, तांदी, केलांग आसपास के इलाकों में होगी। जबकि अभिनेता शिवा की मोबाइल एप फिल्म की शूटिंग सस्सू, कोकसर, ग्रांफू और जिस्पा में प्रस्तावित है। अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद लाहौल जाना काफी आसान हो गया है। ऐसे में मनाली तक सीमित रहने वाले फिल्म यूनिटें अब लाहौल की वादियों में पहुंचने लगी हैं।
बता दे अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद पर्यटन के साथ बॉलीवुड के लिए भी लाहौल के दरवाजे खुल गए हैं। जनजातीय इलाका लाहौल भी पर्दे के जरिये दुनिया भर में अपनी पहचान बनाएगा। स्थानीय फिल्म कॉर्डिनेटर राहुल चौहान ने लाहौल स्पीति प्रशासन से शूटिंग के लिए अनुमति मांगी है। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने कहा कि फिल्म कॉर्डिनेटर राहुल चौहान से आवेदन मिलने के बाद इसे उपायुक्त के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।तकनीकी शिक्षा मंत्री डाक्टर रामलाल मारकंडा ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होने से लाहौल-स्पीति विश्व पयर्टन के मानचित्र में उभरेगा। जिससे यहां के पर्यटन व्यवसाय को गति मिलने के साथ स्थानीय लोगों को भी अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।