सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल, विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES), भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मंच के जरिए भारत जल्द ही मनोरंजन और मीडिया के लिए 'वन-स्टॉप डेस्टिनेशन' बनने जा रहा है।
WAVES समिट का उद्देश्य देश की रचनात्मकता को वैश्विक स्तर पर पहुंचाना है। यह पहल टीवी, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, गेमिंग, कॉमिक्स, संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), और वर्चुअल रियलिटी (VR) जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों को एक साथ जोड़ रही है।
इस पहल से जुड़े लोगों में देश की कई जानी-मानी हस्तियां और दिग्गज कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। सुप्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने WAVES समिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “यह मंच मनोरंजन जगत के लिए बेहद उपयोगी और शानदार साबित होगा। यह कलाकारों को एक बड़ा और मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।”
उन्होंने सभी से इस समिट में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा, "कोई भी कलाकार बिना प्लेटफॉर्म के बड़ा नहीं बन सकता, और WAVES वह मंच है जो आपको बड़ा बनाएगा।"
मिथुन चक्रवर्ती ने इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और विजन का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत को मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाएगा।