WAVES 2025: एनिमेशन फिल्म मेकर्स चैलेंज में श्वेता मराठे की एनीमेटेड फिल्म ने बनाई जगह

Update: 2025-04-26 15:11 GMT


प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर आयोजित "एनिमेशन फिल्म मेकर्स चैलेंज" प्रतियोगिता ने एनीमेशन, वीएफएक्स, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और वर्चुअल प्रोडक्शंस के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है। मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दौर में शीर्ष 42 प्रतियोगी चुने गए हैं।

यह प्रतियोगिता, WAVES 2025 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रतिभाओं को एनिमेशन और विज़ुअल स्टोरीटेलिंग के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। मुंबई की श्वेता मराठे, जो एक प्रतिभाशाली एनीमेशन फिल्म निर्माता और डिजाइन शिक्षिका हैं, को इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में अपनी जगह बनाने का अवसर मिला है। उनकी एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म "मेल्टिंग शेम" समाज में दुर्व्यवहार और उससे जुड़े कलंक पर आधारित है, जिसका उद्देश्य किशोरों और युवाओं को जागरूक करना है।

एनिमेशन फिल्म मेकर्स चैलेंज में श्वेता अपनी फिल्म "मेल्टिंग शेम" के बारे में सह-निर्माताओं और वितरकों को जानकारी प्रदान करेंगी। उनका कहना है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और डांसिंग एटम्स के साझा सहयोग से आयोजित इस शिखर सम्मेलन ने उन्हें अपना हुनर दिखाने और इस क्षेत्र के नेताओं से जुड़ने का बेहतरीन मंच प्रदान किया है।

Similar News