1 से 4 मई 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) को देश ही नहीं विदेशों से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसके पहले हिस्से के रुप में लॉन्च किए गए "क्रिएट इन इंडिया चैलेंज" (CIC) सीजन-1 ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सीजन में 1,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों समेत 85,000 पंजीकरण पार करने की उपलब्धि प्राप्त हुई है।
सीआईसी के 32 विविध चैलेंजों में से चयनित 750 से अधिक फाइनलिस्टों को अपनी व्यक्तिगत चुनौती, कौशल और आउटपुट प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। साथ ही, उन्हें पिचिंग सत्रों, मास्टरक्लास और पैनल चर्चा जैसे अवसरों के माध्यम से वैश्विक दिग्गजों से सीखने का अनूठा अनुभव प्राप्त होगा। विजेताओं को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में 'वेव्स क्रिएटर अवार्ड्स' से सम्मानित किया जाएगा।
क्रिएट इन इंडिया चैलेंज ने रचनात्मक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण प्रवेश किया है, जिससे भारत और दुनियाभर में नवाचार और जुड़ाव की लहर चली है। "क्रिएट इन इंडिया चैलेंज" (CIC), वैश्विक स्तर पर रचनात्मक प्रतिभा के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में उभर रहा है। 32 विविध और सशक्त चैलेंजों में शामिल हाई-एनर्जी रील मेकिंग, सॉल्यूशन-ओरिएंटेड ट्रुथ टेल हैकथॉन, और यंग फिल्ममेकर चैलेंज जैसे कार्यक्रमों ने इस मंच को खास बना दिया है।
सीआईसी ने न केवल भारत की रचनात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दिया है, बल्कि इसने वैश्विक स्तर पर डिजिटल अभिव्यक्ति और कहानी कहने के भविष्य पर भी संवाद को प्रोत्साहित किया है। आने वाले सीज़न में इस प्लेटफॉर्म की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है, जो रचनाकारों को सशक्त बना रहा है और भविष्य के सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार दे रहा है।
आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, प्रथम विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) आयोजित किया जा रहा है।