सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा का नया सीज़न देश के उभरते गायकों के लिए अवसरों की बहार लेकर आया है। देश के उभरते गायकों को अपना टैलेंट दिखाने, अपना हुनर संवारने और संगीत की दुनिया में एक सुनहरा करियर बनाने का मौका देने आए हैं शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन, जिन्होंने एक बार फिर जजों की सीट पर वापसी की है। इसके अलावा चार्मिंग सिंगर एवं एंकर आदित्य नारायण इस नए सीज़न के होस्ट बने हैं। सारेगामापा ने करीब तीन महीने पहले ऑडिशंस शुरू किए थे।
उसमे से एक कंटेस्टेंट हैं मध्य प्रदेश के गंज बासौदा के रहने वाले शरद शर्मा, जिन्होंने अपने सुरीले ऑडिशन से मंच पर धूम मचा दी। उन्होंने सारेगामापा लिटिल चैंप्स से अपने सफर की शुरुआत की थी। अब एक बार फिर अपने नए संगीतमय सफर की शुरुआत करते हुए शरद पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े और 'तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा ढोलना' गाने को बड़ी सहजता और सादगी के साथ प्रस्तुत किया। यहां तक कि उन्होंने गाते हुए हारमोनियम भी बजाई। इसे देखकर तीनों जज दंग रह गए, खास तौर पर शंकर महादेवन तो खासे प्रभावित नजर आए और उन्होंने शरद को एक मेडल भेंट करने का फैसला किया।
शरद की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए शंकर महादेवन ने कहा, ''जब हमने पहले शरद को गाते हुए सुना तो हम तो हैरान रह गए। हमें बड़ा आश्चर्य हुआ, जब उसने गाना गाते समय इतने ऊंचे सुर लिए। अब यह बात साफ हो गई है कि गायकों की नई पीढ़ी आने वाले सालों में पूरी म्यूजि़क इंडस्ट्री को चैंका देगी।'' मालूम हो कि सारेगामापा शो शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।