छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी समय सुर्खियों में हैं। दरअसल शो का नया सीजन आने को है जिसको लेकर शो सुर्खिया बटोर रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि शो इस बार पर्दे पर दिखने से पहले ओटीपी पर नज़र आने वाला है। जिसको शुरू होने में महज 4 दिन ही बचे हैं। लेकिन इस बीच सबसे अहम बात ये है कि शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंटस नज़र आने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कई सारे नाम सामने आए थे। लेकिन हाल ही में एक और नाम सामने आया है। दरअसल हाल ही में आई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जाने माने टीवी एक्टर करण मेहरा की वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) बिग बॉस 15 का हिस्सा बनते हुए देखा जा सकता है। स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार निशा को बिग बॉस से अप्रोच किया गया है। हालांकि निशा ने अभी तक शो में जाने को लेकर मन नहीं बनाया है।
आपको बता दे शो के मेकर्स निशा से बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर से होने वाले सलमान खान के बिग बॉस में निशा रावल नजर आ सकती हैं। वैसे आपको याद दिला दे कि अभी कुछ महीने पहले ही निशा रावल और करण मेहरा विवादों में आए थे। दरअसल निशा ने अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। लेकिन करण ने निशा के लगाए आरोपों को गलत बताया और खुद पीड़ित होने की बात कही थी। इतना ही नहीं निशा ने करण पर दूसरी महिला के साथ सबंध रखने का भी लांछन लगाया था। साथ ही खुद के साथ मारपीट होने का इल्जाम भी लगाया था।