पोर्नोग्राफी मामले में फरार चल रहे आरोपी यश ठाकुर ने लगाए मुंबई पुलिस पर आरोप
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले कुछ दिनों से मीडिया में छाए हुए हैं। दरअसल मशहूर बिज़नेस मैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी के मामले (Raj Kundra Pornography Case) में गिरफ्तार किया गया हैं। इतना ही नहीं अब इस मामले में एक फरार आरोपी ने बड़ा दावा किया है। दरअसल यश ठाकुर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये रिश्वत (Bribe To Crime Branch) के तौर पर दिए थे। इतना ही नहीं यश ने कहा कि पुलिस ने उनसे भी घूस मांगी थी। लेकिन उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी। लेकिन अब इस दावे के बाद से मुंबई पुलिस घेरे में आ गई हैं।
यश का कहना है कि इस मामले में उन्होंने मार्च में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत भी की थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में एक ईमेल लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक क्राइम ब्रांचअधिकारी ने राज कुंद्रा से 25 लाख रुपये घूस ली है। साथ ही उनसे भी घूस की मांग की गई है। उनका कहना है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Buero) ने इस मेल को फरवरी में ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए भेज दिया था।