देश की पहली एकिकृत इमर्जेन्सी सपोर्ट सिस्टम ERSS का गृहमंत्री ने किया लोकार्पण

Update: 2019-09-21 02:38 GMT


अर्चना त्रिपाठी
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाते हुए आज देश में पहली एकीकृत ERSS , E-beat book व E-SAATHI एप का लोकार्पण केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा किया गया । यह एप निर्भया फंड के अन्तर्गत जनता को उपलब्ध कराया गया है । इसके अंतर्गत कामन डायल नं 112 में डायल नं 100 101 व 108 को जोड़ दिया गया है । अभी यह सुविधा चंडीगढ़ के सेक्टर 9 पुलिस मुख्यालय से शुरु की गई है। धीरे-धीरे इसका प्रसार किया जायेगा । ई बीट बुक पर पूरा पुलिस रिकार्ड होगा जिसका इस्तेमाल केवल पुलिस कर सकेगी वहीं ई साथी एप आम नागरिकों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा जिसकी मदद से वह किसी भी अपराध की जानकारी आसानी से पुलिस को दे सकेगा।

Similar News