डब्लयूटीओ का इंतजार, सोने की अनिवार्य हालमार्किंग मंजूर,

Update: 2019-10-05 14:15 GMT

ज्योति जायसवाल बचपन एक्सप्रेस
नई दिल्ली। सवर्ण आभूषणों पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के हालमार्क अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव को वाणिज्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।हालांकि, विश्व व्यापार संगठन (डब्लयूटीओ) को जानकारी देने के बाद हीं इसे लागू किया जा सकता है । उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । हालमाकि का अधिकार है। बीआईएस ने सोने के आभूषणों के लिए तीन categories 14 कैरेट, 18कैरेट और 22कैरेट तय किए है । उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश ने कहा, डब्लयूटीओ के सदस्य देशों को बीआईएस गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के बारे मे बताने के लिए दो माह का वक्त दिया जाना चाहिए। केन्द्र सरकार ने चुनिन्दा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण में तेजी लाने की कोशिश के तहत रणनीतिक विनिवेश की नई प्रकिया को मंजूरी दी हैं ।अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी

Similar News