नवगीत के प्रख्यात कवि शम्भुनाथ सिंह की पुन्यतिथि पर एक काव्य संध्या

Update: 2020-09-02 17:50 GMT


हिंदी नवगीत के प्रख्यात कवि शम्भुनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर शम्भुनाथ सिंह शोध संस्थान वाराणसी एक काव्य संध्या का आयोजन कर रहा है \ इस काव्य संध्या में श्री ह्रदय नारायण दीक्षित , महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के कुलपति टी एन सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे \ शम्भुनाथ जी को हिंदी नवगीतो के लिए जाना जाता है उनकी कविता समय की शिला पर मधुर चित्र कितने किसी ने बनाये किसी ने मिटाए एक कालजयी रचना है \

Tags:    

Similar News