अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने पर पूरी दुनिया में ख़ुशी लायी जा सकती है :प्रोफेसर गोविन्द पांडेय
बचपन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल एवं न्यूज़ पेपर के मानद सलाहकार प्रो गोविंद जी पांडेय, ने आज अखबार के सामाजिक सरोकार को ध्यान मे रखते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार मे पढ्ने वाली मेधावी छात्रा राशि मिश्रा की फीस का भुगतान किया।
इस मेधावी छात्रा का प्रवेश पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग मे पेड सीट मे हुआ था और वो भुगतान करने मे अपने आप को असमर्थ बता रही थी।
उस समय विभागाध्यक्ष रहे प्रो गोविंद पांडेय ने बचपन एक्सप्रेस के प्रबंध सम्पादक मीना पांडेय की सहमती मिलने के बाद छात्रा की बकाया फीस का भुगतान बचपन एक्सप्रेस की तरफ से करने की सहमति प्रदान की।
आज उस बच्ची को बकाया भुगतान के रुप मे चौदह हजार चार सौ रुपए का भुगतान किया।
बचपन एक्सप्रेस लगातार अपने समाजिक सरोकारो की ध्यान मे रखते हुए काम करता चल रहा है।