18वें दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन...... डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह आगामी 16 जनवरी को
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह आगामी 16 जनवरी कोआयोजित किया जाएगा। विवि प्रशासन की ओर से मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि विवि के 18वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 65 मेधावियों को मेडल, लगभग 55181 को उपाधि एवं लगभग 75 पीएचडी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगी इसरो के चैयरमेन डॉ. कैलासवटिवु शिवन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित होगा। समारोह में मात्र पदक विजेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
शिवांग