300 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली रितिक-टाइगर की वॉर अब दुनियाभर में दिखा रही जलवा....

Update: 2019-10-22 03:01 GMT

.
आपको बता दे कि रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस के साथ ओवरसीज़ में भी ज़बर्दस्त बिज़नेस किया है। वॉर इंटरनेशनल बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ के क़रीब पहुंचने वाली है, जो किसी भारतीय फ़िल्म के लिए बड़ी बात मानी जाती है।

आपको बता दे कि वॉर ने तीसरे वीकेंड के बाद 12.930 मिलियन डॉलर यानि लगभग 91.58 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फ़िल्म ने अमेरिका और कनाडा जैसे बाज़ारों में 4.362 मिलियन डॉलर जमा किये हैं।

ओवरसीज़ में अभी कुछ सिनेमाओं की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। वॉर वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है।
अराधना मौर्या

Similar News