हॉस्टल में स्टूडेंट्स के रहने की व्यवस्था न हो पाने के कारण आईआईटी ने लिया इसका सहारा पूरी खबर के लिए आगे पढ़े.....

Update: 2019-09-30 13:23 GMT


आईआईटी दिल्ली में इस बार स्टूडेंट्स की संख्या बीते कुछ बर्षों के मुकाबले अधिक पाई गई औरसंख्या बढ़ जाने से हॉस्टल में सीटों की कमी हो गई है। इसके लिए इंस्टीट्यूट ने निजी कंपनी की मदद ली है। ओयो लाइफ सर्विस प्रोवाइडर के जरिए इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स को रहने के लिए छत दे रहा है। और ओयो की ये बिल्डिंग जिसमें बच्चे रह रहे हैं, वो हॉस्टल के पास ही है। ताकि बच्चों को कोई भी असुविधा न हो।
अराधना मौर्या

Similar News