हॉस्टल में स्टूडेंट्स के रहने की व्यवस्था न हो पाने के कारण आईआईटी ने लिया इसका सहारा पूरी खबर के लिए आगे पढ़े.....
आईआईटी दिल्ली में इस बार स्टूडेंट्स की संख्या बीते कुछ बर्षों के मुकाबले अधिक पाई गई औरसंख्या बढ़ जाने से हॉस्टल में सीटों की कमी हो गई है। इसके लिए इंस्टीट्यूट ने निजी कंपनी की मदद ली है। ओयो लाइफ सर्विस प्रोवाइडर के जरिए इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स को रहने के लिए छत दे रहा है। और ओयो की ये बिल्डिंग जिसमें बच्चे रह रहे हैं, वो हॉस्टल के पास ही है। ताकि बच्चों को कोई भी असुविधा न हो।
अराधना मौर्या