टी20 में जीतने के बाद वनडे सीरीज में भारत का हो सकता है सफाया

Update: 2020-02-09 08:08 GMT

T20 में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम एकदिवसीय मैचों में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करेगी पर 20 से पीछे होने के बाद लग रहा है कि भारतीय टीम जिस तरह से टी-20 में न्यूजीलैंड का पत्ता साफ किया था उसी तरह वनडे में न्यूजीलैंड उसको बुरी तरह हरा देगा।

हालांकि जैसा कि न्यूजीलैंड कह रहा था मैच का परिणाम देखने से यह नहीं पता चलता कि न्यूजीलैंड की टीम ने कितनी मेहनत की थी और बात सही भी है टी-20 मैचों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हार और जीत का सिलसिला जो था उसमें मार्जिन बहुत ही कम था|

यही हाल वनडे मैचों में देखने को मिला जब भारत की टीम 347 रन बनाकर भी हार जाती है या फिर 270 75 के स्कोर को भी नहीं हासिल कर पाती है तो यही लगता है कि कहीं न कहीं दिन महत्वपूर्ण होता है खेल में ना की टीम।

भारत की टीम में ओपनर रोहित शर्मा के जाने से भी एक खालीपन आ गया है शिखर धवन रोहित शर्मा की जोड़ी कमाल कर रही थी और अब जो नए खिलाड़ी है उनको मौका मिल रहा है और मौके पर चौका लगाने पर ही उनकी बात बनेगी और अगर यह मौका उनको मिलता रहा और भारत हारता रहा तो आने वाले समय में उनकी जगह भारतीय टीम में जा भी सकती है

विराट कोहली की मानें तो इस बार टी-20 का जमाना है क्योंकि टी-20 विश्व कप है टेस्ट मैच है तो भारत दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है पर टीम ही अच्छी होती है जो हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करें।

Similar News