अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी को लेकर तालिबान ने बड़ा दावा किया है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, तालिबान का कहना है कि उसने पंजशीर प्रांत पर भी पूरी तरह कब्जा कर लिया है. इसके साथ-साथ नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद की भी मौत का भी दावा किया गया है. तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, 'इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से बाहर निकल गया है.' तालिबान का कहना है कि पंजशीर को जल्द ही मसूद परिवार से स्वतंत्र घोषित कर दिया जाएगा. अब घाटी में भी तालिबानी प्रशासक होगा.
हालांकि, इस हमले में सालेह बाल-बाल बच गए और किसी अज्ञात जगह पर शिफ्ट में हो गए हैं। लड़ाई में पंजशीर के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। इनमें सबसे प्रमुख फहीम दश्ती हैं। पत्रकार रह चुके फहीम पंजशीर के प्रवक्ता भी थे। उनके अलावा मसूद परिवार से जुड़े कमांडर भी मारे गए हैं। इनमें गुल हैदर खान, मुनीब अमीरी और जनरल वूदाद शामिल हैं। फहीम दश्ती रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता और जमीयत-ए-इस्लामी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य थे। इसके अलावा वो फेडरेशन ऑफ अफगान जर्नलिस्ट्स के सदस्य भी थे। इन दिनों वह दुनिया के साथ NRF का पक्ष रख रहे थे।