अमेरिका ने एच-1बी और एच-4 वीजा आवेदकों के लिए जांच प्रक्रिया और सख्त कर दी है। सोमवार से इन वीजा के लिए आवेदन करने वालों की सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच की जाएगी।
अमेरिकी विदेश विभाग के नए आदेश के मुताबिक, 15 दिसंबर से सभी एच-1बी वीजा आवेदकों और उनके आश्रितों की ऑनलाइन मौजूदगी की समीक्षा अनिवार्य होगी। अब तक यह जांच केवल छात्र और 'एक्सचेंज विजिटर' वीजा आवेदकों तक सीमित थी।
विदेश विभाग का कहना है कि सुरक्षा और सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए इस दायरे को बढ़ाया गया है। इसके तहत एच-1बी वीजा पर काम करने वाले पेशेवरों के साथ-साथ एच-4 वीजा पर उनके आश्रितों की भी सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की जाएगी।