बडा़ ही चैलेंजिग था भूमि पाडनेकर के लिए शूटर दादी से पत्नी बनना .

Update: 2019-10-18 06:04 GMT

आपको बता दे कि आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली भूमि पाडनेकर अब बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में आ गयी हैं। ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘सुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्में दे चुकीं भूमि जल्द ही तीन फिल्मों ‘सांड की आंख’, ‘बाला’ और ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आने वाली हैं।

और सबसे बड़ी बात ये है कि तीनों ही फिल्मों में भूमि का किरदार एकदम अलग-अलग है।जहां ‘सांड की आंख’ में वो एक बुजुर्ग शूटर दादी का किरदार निभाएंगी, वहीं ‘बाला’ में वो यंग नजर आएंगी। और ‘पति पत्नी और वो’ में वो कार्तिक आर्यन की पत्नी बनेंगी।

इन तीनों ही किरदार को निभाना भूमि के लिए भी आसान नहीं था। पर उन्होंने ऐसा कर दिखाया और अपने किरदारों को बखूबी निभाते हुए उन्होंने ये चेलैंज पार कर लिया। 
अराधना मौर्या

Similar News