भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI - Higher Education Commision if India) गठित करने के प्रस्ताव वाले विधेयक को अक्तूबर 2019 में कैबिनेट के सामने लाया जाएगा। अगले महीने कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस विधेयक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC - University Grants Commission) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE - All India Council For Technical Education) को HECI के दायरे में लाने का प्रावधान किया गया है।
अराधना मौर्या