JioFiber का ये प्लान हो सकता है बेहतर, 1500 रुपये से कम है मंथली एंंटरटेनमेंट बजट
विजयंका यादव
एक मध्य वर्ग परिवार के लिए पर्याप्त इंटरनेट, लैंडलाइन, DTH का मंथली खर्च कमोबेश 1500 रुपये के करीब है. ऐसे में जियोफाइबर (JioFiber) का गोल्ड प्लान कम खर्च में इन जरूरतों को पूरा करने वाला साबित हो सकता है. इस प्लान पर मंथली खर्च 1299 रुपये है, जिसमें पूरी फैमिली के लिए वॉयस या वीडियो कॉलिंग से लेकर TV देखने तक की जरूरत को पूरी हो जाएगी.
जियोफाइबर गोल्ड प्लान में आपको 750 GB (500GB+250GB Extra) तक डाटा 250 Mbps की स्पीड पर मिल रहा है. अन्य फायदों में भारत में कहीं भी फ्री वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग , ऑनलाइन गेमिंग, घर में और बाहर कंटेंट शेयरिंग शामिल हैं.
जियोफाइबर के अलावा दूसरी कंपनियों जैसेकि Airtel V-Fiber, ACT Fibernet, Tata Sky Broadband केे प्लान भी मौजूद हैं.