कुलगांम में हुए आतंकी हमले में दो सीआरपीऍफ़ जवान सहित तीन शहीद तीन लोग शहीद हो गए है | जम्मू कश्मीर में इधर आतंकी हमलों में थोड़ी तीव्रता बड़ी है, इसी क्रम में सीआरपीएफ की एक पेट्रोल पार्टी पर हमला करके 2 जवानों को और एक पुलिस ऑफिसर को शहीद कर दिया गया |
जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और तीसरे को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है| यह हमला उस समय हुआ जब एक पेट्रोल पार्टी क्रीमी एरिया में बारामूला डिस्ट्रिक्ट में जा रही थी उस समय उस पर हमला किया गया