महिला सहकर्मी से विवाद में उसपर जानलेवा हमला कर देने वाले सख्स को सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद वीडियो वायरल हो गया है | ये घटना है नेल्लोर की जहा पर किसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ऑफिस में बैठी महिला को मारने लगता है |
कुछ लोग उसको बचाने की कोशिश भी करते है पर वहा खड़े एक व्यक्ति सिर्फ जुबान चलाते सीसीटीवी में देखे जा सकते है | एक व्यक्ति जो बचाने की कोशिश कर रह है वो भी नीचे गिर जाता है पर बगल में खड़ा सख्स उसकी मदद करने नहीं आता है |
वही मारने वाला मेनेजर भास्कर कुर्सी के हत्थे से महिला को मारते दीखता है | महिला अपराध के दोषी को सख्त सजा होनी चाहिए तभी ऑफिस में महिला सुरक्षित रहेगी |