नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के संयुक्त महानिदेशक संजय के. ब्राह्मणे की अध्यक्षता में जांच समिति ने इंडिगो उड़ानों के परिचालन में बाधाओं पर रिपोर्ट सौंप दी है। देश में बड़े पैमाने पर उड़ानों में व्यवधान के कारणों की व्यापक समीक्षा और आकलन करने के लिए 5 दिसंबर को इस समिति का गठन किया गया था। चार सदस्यीय समिति ने कल शाम रिपोर्ट दी।
डीजीसीए ने इंडिगो की मानव संसाधन नियोजन की पर्याप्तता, अस्थिर रोस्टरिंग प्रणालियों और कार्यान्वयन तैयारियों का आकलन करने के लिए यह समिति गठित की थी। समिति को व्यापक परिचालन व्यवधानों के कारणों की पहचान करने के लिए भी कहा गया था। महानिदेशालय ने समिति को परिचालन ठप होने की योजनागत विफलताओं की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिये थे।