दो दिन की यात्रा पर कल तिरुवनंतपुरम जाएंगे उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन दो दिन की यात्रा पर कल तिरुवनंतपुरम जाएंगे। वे पालयम एल.एम.एस. में तिरुवनंतपुरम महोत्सव के स्नेहसंगम कार्यक्रम में भाग लेंगे। उप-राष्ट्रपति वर्कला में शिवगिरि का दौरा करेंगे। श्री राधाकृष्णन नालनचिरा के मार इवानियोस महाविद्यालय की हीरक जयंती के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।