नई दिल्ली:मेलानिया ट्रम्प सोमवार को दिल्ली के सरकारी स्कूल में खुशी की कक्षा में भाग लेने के लिए आई थीं, उनका छात्रों द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया जिसमे बच्चो ने दोनों देशो के झंडे को हाथ में पकडे हुए प्रवेश द्वार पर खड़े थे |
छात्राओं ने पहली महिला मेलानिया के माथे पर तिलक लगाया और आरती की मेलेनिया सफेद मिडी की लंबी पोशाक पहने हुए थी, जिसमें पीले और लाल रंग के फूलों की छाप थी| लगभग 15 से 20मिनट तक उन्होंने बच्चों से बातचीत की |
दक्षिण मोती बाग में शिक्षक सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमेरिका की पहली महिला यात्रा के मद्देनजर सौंदर्यीकरण का काम हुआ है|