अंकिता सिंह
-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोंगल पिछले हफ्ते सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। और ऐसा माना जा रहा है कि, उनके बाद अब नरेंद्र मोदी भी सऊदी अरब के दौरे पर जा सकते हैं ।हालांकि इस बात की अधिकारिक घोषणा नही की गई है। सऊदी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे,साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय मामले पर बातचीत भी करेंगे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि, मोदी रियाद में होने वाले इन्वेस्टमेंट इवेंट में भी शिरकत कर सकते हैं। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार साऊदी दौरे पर जा रहे। इससे पहले वर्ष 2016 में वह सऊदी गए थे जहां उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया था।