पहली बार सरकार के समर्थन में उतरे अक्षय कुमार, मंत्रालय ने लगाई मिया खलीफा की क्लास

Update: 2021-02-04 03:30 GMT


देश भर में किसान आंदोलन को लेकर हो रहे बवाल के बाद अब बॉलीवुड ही नहीं हॉलिवुड भी मैदान में आ गया है। आज दो महीने बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी राय रखी है। अक्षय ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी है। अक्षय ने सभी को एक साथ मिलकर समाधान निकालने की मांग रखी। वे बोले किसी भी तरह का विभाजन पैदा करने वालों पर ध्यान देने की बजाय समाधान पर फोकस करें। इतना ही नहीं हॉलिवुड की पॉप सिंगर रिहाना ने भी इस पर अपनी राए रखी। जिसमें उन्होंने किसानों का समर्थन किया। उनके अलावा कई विदेशी हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन पर सोशल मीडिया में अपनी-अपनी बात रखी थी। जिसमें अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के साथ-साथ, पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा जैसी हस्तियां शामिल हैं। इन सभी के कमेंट्स पर विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए प्रॉपेगेंडा से बचने को कहा।

विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा, "मशहूर हस्तियों और अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और कमेट्स को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही होती है और न ही जिम्मेदाराना। ये कानून भारत की संसद से पास होने के बाद आया है। साथ ही ये कानून किसानों को बड़ा बाजार मुहैया कराएंगे। उनके लिए अपनी फसल बेचना पहले से आसान होगा। ये कृषि कानून पारिस्थिति और आर्थिक रूप से स्थायी खेती का रास्ता साफ करते हैं। भारत के किसानों के एक छोटे से हिस्से के मन में इन कानूनों को लेकर कुछ संशय है।'

अदिती गुप्ता

Similar News

Electoral Bond controversy