भारत के बिगड़ते हालातों के बीच में प्राइवेट कंपनियों ने किया बड़ा सहयोग- जाने कैसे काम कर रही हैं कंपनियां....
भारत में संक्रमण की रफ्तार तेज होने की वजह से प्रतिदिन ढाई लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। जिसको लेकर के केंद्र सरकार भी जानते थे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हैं।
आपको बता दें कि ऐसे समय में लोगों के मन से उनकी नकारात्मकता दूर करना एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि शहरों के हॉस्पिटल में अब मरीजों को रखने के लिए जगह तक खत्म हो गई है, ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। जिससे मरीज डर से ही दम तोड़ने पर मजबूर है। ऐसे में कई प्राइवेट फॉर्म और लोग जरूरतमंद लोगों के लिए और उन्हें सुविधाएं देने के लिए आगे आ रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत में आवास प्रदान करने के व्यवसाय में अहूजा रेजिडेंसी एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जो कि देश हित के लिए बेहतर साबित हो रही है। अहूजा रेजिडेंसी गुरुग्राम में वायरस से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन होम के तौर पर आवास प्रदान कर रही है।
इसी के साथ इन सुविधाओं और उपकरणों में डॉक्टर से फोन पर परामर्श लेना थर्मामीटर, पल्स, ऑक्सीमीटर और एक इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर नापने की मशीन भी शामिल है। अहूजा रेजिडेंसी के सीईओ जगदीप अहूजा ने कहा है कि हमने अपनी सर्वस्व को तीन श्रेणियों में बांटा है पहली सर्विस कोविड-19 के नेगेटिव लोगों के लिए जो सुरक्षा के लिए क्वॉरेंटाइन होना चाहते हैं।
दूसरी सर्विस ऐसे मरीजों के लिए जिनको कोरोना है, पर उन्हें किसी तरह प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। ऐसे मरीजों को दिए जाने वाली सर्विसेज में मेडिकल तथा भोजन की सुविधा भी शामिल है। तीसरी सर्विस गंभीर मरीजों के लिए है, जिन्हें हॉस्पिटल्स में जगह नहीं मिल रही है, उनको मैक्स हेल्थकेयर के कर्मचारियों की ओर से उचित चिकित्सा सुविधा दी जा रही हैं।
इसी के साथ आहूजा के सीईओ ने बताया कि हम सभी सुरक्षा और नियमों का पालन कर रहे हैं भोजन से लेकर कपड़े धोने तक हमारे कर्मचारी बहुत ही कम कीमत पर सब कुछ करने के लिए तैयार हैं, और हम सभी सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं। आपको बता दें इतना ही नहीं अहूजा कंपनी घर घर जाकर होम आइसोलेशन के मरीजों को भोजन भी दे रहे हैं, तथा अपनी सर्विसेस के विस्तार की योजना भी बता रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ इमोबिलिटी नाम के एक प्राइवेट ग्रुप में दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कोरोनावायरस ओं को फ्री में कैब मुहैया कराने की पहल शुरू की है। ताकि वायरस से संक्रमित मरीज राजधानी के किसी भी इलाके में आसानी से आवाजाही कर सके। वही मुंबई की बात करें तो हेमकुंठ फाउंडेशन ने दिल्ली और मुंबई में मरीजों के लिए फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर देने की पहल शुरू कर दी।
नेहा शाह