“वक्फ की संपत्ति, अल्लाह की संपत्ति है, जिसपर जमात का और गरीबों का हक है।”
बिहार भाजपा की ओर से आज वक्फ कानून को लेकर पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर में वक्फ कानून को गरीब मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं के लिए लाभप्रद बताया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया, “राज्यभर में प्रदेश भाजपा की ओर से वक्फ कानून को लेकर जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज यहां से की जा रही है।”
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “वक्फ कानून को लेकर विपक्ष भ्रांतियां फैला रहा है। इस कानून के नाम पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। जबकि, ऐसा नहीं है। वक्फ की संपत्ति, अल्लाह की संपत्ति है, जिसपर जमात का हक है। गरीबों का भी हक है।”
वक्फ बोर्ड की आय और संपत्ति को लेकर उन्होंने कहा, “सच्चर कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बोर्ड का प्रत्येक साल 12 हजार करोड़ रुपए की आय होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। यही कारण है कि केन्द्र सरकार ने वक्फ की संपत्ति में पारदर्शिता लाने और इसकी संपत्ति को गरीब मुसलमानों पर खर्च करने के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया है।”
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष अफवाह फैला रहा है। इस बिल के लागू हो जाने से अब कोई भी माफिया वक्फ की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता है। यह बिल मुसलमानों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा।”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल के फायदे के बारे में बात करते हुए कहा, “यह नया कानून मुस्लिम समाज के कमजोर तबके के हक में बड़ा कदम है। नए वक्फ कानून के तहत किसी भी दरगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान की एक इंच जमीन नहीं ली जाएगी। नए वक्फ कानून से वक्फ की जायदाद का नाजायज इस्तेमाल रुकेगा और मुस्लिम समाज के गरीब, यतीम, विधवा को उनका हक मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि बिहार और देश के गरीब मुसलमानों को वक्फ कानून की अच्छाई और फायदे को समझना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी हमेशा से अल्पसंख्यकों के साथ हैं।
इस कार्यशाला में भाजपा की विधान पार्षद निवेदिता सिंह, वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के प्रभारी मृत्यंजय झा, सह प्रभारी संजय गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी, तुफैल कादरी, नूर आलम धोबी, प्रो. अजफर शम्सी, नौशाद अहमद, अब्दुल रहमान, सैयद माज अर्फी, नवाब अली, नूरजहां खातून, मो. मुजमी खान, नौशाद आलम सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।