चीन को सबक सिखाने की तैयारी में भारत, सेना और वायुसेना संयुक्त रूप से तैयार.....

Update: 2020-10-05 03:04 GMT


चीन के साथ तनाव को देखते हुए देश की तीनों सेनाओं की तैयारियां जोरों पर जारी है। वहीं चीफ डिफेंस स्टॉफ पद के बनने के 10 महीने बाद नैशनल डिफेंस ऐकेडमी के एक बैच से निकले दोनों कोर्समेट देश की थल और वायु सेना का नेतृत्व कर रहें हैं। एक हैं थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और दूसरे हैं वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया। ऐसे जब दोनों ही सेनाओं के प्रमुख पूर्वा लद्दाख में चीने के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए दोनों ही सेनाओं के प्रमुख चीन के खिलाफ साझा युद्ध की रणनीति बना रहे हैं।

समाचार एजेंसी एनआइ के अनुसार एलएसी के पास सेना के टैंक युद्धाभ्यास के लिए पहुँचे हुए हैं। इसके साथ ही वहाँ वायु सेना के चिनूक और Mi-17V5s हेलीकॉप्टरों को एक उन्नत लैंडिंग ग्राउंड (ALG) की ओर लगातार उड़ान भर रहे हैं। हेलिकॉप्टरों की लिफ्ट क्षमता के लिए धन्यवाद देते हुए 14 कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अरविंद कपूर ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि हम कंटेनर के निवास स्थान को ऊपर उठाने और स्थानांतरित करने की स्थिति में हैं।

अराधना मौर्या

Similar News