आयोध्या में 11 जनवरी को राम मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक पाटोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पौष शुक्ल द्वादशी को दोपहर 12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव काल में भगवान रामलला का अभिषेक और आरती होगी, जिसे लेकर तैयारियां ज़ोरशोर पर हैं।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जल्द ही श्रीराम मंदिर के पूरी तरह बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा की देश और दुनिया भर से लोग रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं। अब तक लगभग तीन करोड़ रामभक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं।