राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस रामनवमी पर भी ठीक 12 बजे राम लला के मस्तक पर सूर्य किरणों का अभिषेक होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद होली और रामनवमी के चलते मजदूरों की छुट्टियों से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।
राम मंदिर का शिखर तेजी से बन रहा है। 18 में से 11 कड़ियां पूरी हो चुकी हैं। जयपुर से गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति अयोध्या पहुंचेगी और फिर स्थापना होगी। 15 अप्रैल तक मंदिर का निर्माण पूरा होने और 30 अप्रैल तक सभी मूर्तियों की स्थापना की उम्मीद है।