दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 13 की मौत

Update: 2025-12-16 11:18 GMT


दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी होने के कारण कई बस और कार आपस में टकरा गई। जिसमें 13 लोगों मौत हो गई, और तकरीबन 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा ज़िले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। सीएम ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

हादसे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर खंडावली टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली।

Similar News