पीएम मोदी ने 14 साल पहले शपथ लेने वाले रामपाल कश्यप से की मुलाकात

Update: 2025-04-15 04:27 GMT




हरियाणा के यमुनानगर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात कैथल निवासी रामपाल कश्यप से हुई। यह मुलाकात इसलिए खास रही क्योंकि रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और वह स्वयं उनसे नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस भावनात्मक क्षण को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स'

पर साझा करते हुए लिखा, "हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।"

प्रधानमंत्री की इस अपील को जनता के बीच सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत भक्ति को सार्वजनिक हित में बदलने की प्रेरणा दी है।

Similar News