सोनभद्र में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस, सीएम योगी करेंगे 548 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
सोनभद्र में आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण सहित कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। समाजकल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और इन परियोजनाओं से जनजातीय समुदाय के लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।