रक्षा सचिव ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 का दौरा किया

Update: 2025-01-18 04:53 GMT


रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर 2025 का दौरा किया। रक्षा सचिव ने अपने संबोधन में राष्ट्र की रचनात्मक और युवा ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हुए केडेटों के शानदार प्रदर्शन और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि इस महीने भर चलने वाले शिविर में कैडेटों का प्रदर्शन उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इससे कैडेटों के जीवन के सभी क्षेत्रों में मदद मिलेगी।

रक्षा सचिव ने नामांकन प्रक्रिया का डिजिटलीकरण, ड्रेस भत्ते का इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण और सीमा तथा तटीय क्षेत्रों में शिविरों के आयोजन जैसी एनसीसी की उपलब्धियों की भी सराहना की।

Similar News