रेलवे ने बदला किराया स्लैब, 215 किलोमीटर तक नहीं बढ़ा किराया

Update: 2025-12-21 13:02 GMT




भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नए तर्कसंगत बदलाव करते हुए संशोधित किराया स्लैब की घोषणा की है। यह नया स्लैब 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। रेलवे ने साफ किया है कि आम यात्रियों पर बोझ न पड़े, इसलिए किराया बढ़ोतरी को न्यूनतम रखा गया है।

नए फैसले के तहत सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके साथ ही सबअर्बन ट्रेनों के किराए में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

हालांकि 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वालों के लिए किराए में मामूली इजाफा किया गया है। सामान्य श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ाया गया है, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

रेलवे के अनुसार, इस संशोधित किराया स्लैब से करीब 600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है। रेलवे ने बताया कि पिछले एक दशक में नेटवर्क और परिचालन का काफी विस्तार हुआ है। बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

Similar News