अयोध्या: 25 नवंबर को राम मंदिर पूर्णता दिवस, पीएम मोदी विशेष कार्यक्रम में होंगे मौजूद – नृपेंद्र मिश्रा

Update: 2025-10-09 09:53 GMT

 

 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक के बाद मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 25 नवंबर को मंदिर निर्माण की पूर्णता का आभास संपूर्ण विश्व को होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि यह मंदिर केवल राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय आस्था का केंद्र बने और सभी विचारधाराओं, वर्गों तथा समुदायों को जोड़ने वाला प्रतीक स्थल बने।मिश्रा ने बताया कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में मंदिर के ध्वज के स्वरूप, रंग और प्रतीक चिन्ह को लेकर चर्चा हुई है, जिसका अंतिम निर्णय श्री चंपत राय को सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को 25 नवंबर को मंदिर परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है और उन्होंने संकेत दिया है कि वे इस दिन उपस्थित रहेंगे। यह दिन मंदिर की पूर्णता की घोषणा का प्रतीक होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 25 नवंबर के बाद श्रद्धालुओं को पूरे मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, वाटिका निर्माण, ग्रीन ज़ोन लक्ष्य, और सोलर एनर्जी सिस्टम जैसे कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं ताकि मंदिर परिसर आत्मनिर्भर और पर्यावरण अनुकूल बने।

मिश्रा ने आगे बताया कि दीपावली के अवसर पर 11 अक्टूबर को दिल्ली में मंदिर की फसाड लाइटिंग की विशेष प्रस्तुति की जाएगी, जिसके बाद अयोध्या मंदिर को जगमगाने की तैयारी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पत्थरों की सफाई और इम्प्रिगनेशन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा ताकि उनकी चमक और मजबूती बनी रहे। बाइट – नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति

Similar News