महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या के अवसर पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद

Update: 2025-01-25 04:18 GMT


उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या के अवसर पर महाकुंभ मेले में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद व्‍यक्‍त की है। इसको देखते हुए राज्‍य सरकार यातायात और भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए के लिए व्‍यापक उपाय कर रही है।

महाकुंभ मेले को पांच मंडलों और 25 सेक्‍टरों में बाटा गया है। मेला प्रशासन मौनी अमावस्‍या के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षित और निर्बाध आवाजाही सुनिश्‍चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कुंभ के दौरान पवित्र स्नान अनुष्ठान का अत्यधिक महत्व है।

Similar News