नौसेना को मिली नई ताक़त, पीएम ने 3 अग्रणी युद्धपोत राष्ट्र को किए समर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन अग्रणी युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किए। मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड पर हुए समारोह में पीएम ने आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघषीर का जलावतरण किया। इससे पहले पीएम मोदी को महाराष्ट्र के मुंबई पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसक युद्धपोतों में से एक है। इसमें 75% स्वदेशी सामग्री है और यह पहला एआई सक्षम भारतीय नौसैनिक जहाज भी है। वहीं आईएनएस नीलगिरि समुद्र में लंबे समय तक रहने तथा स्टील्थयुक्त उन्नत सुविधाओं से लैस है। जबकि आईएनएस वाघषीर पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता की मिसाल है। इसमें पानी के अंदर या सतह पर एक ही समय में दुश्मन पर घातक हमला करने की क्षमता है।
जलावतरण समारोह को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है। पीएम ने इस पर गर्व जताया कि ये भारत में ही बने हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व और खासकर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है।
सबका साथ सबका विकास की भारत की नीति का ज़िक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हम पूरे क्षेत्र की रक्षा सुरक्षा को अपना दायित्व समझते हैं। पीएम ने वैश्विक सुरक्षा और वित्तीय व्यवस्था के लिए भारत जैसे मेरीटाइम देश की बड़ी भूमिका बताई।