वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।
इस बैठक में उपभोक्ताओं और कारोबारियों को राहत देने के उद्देश्य से GST दरों में कटौती पर विचार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मौजूदा चार टैक्स स्लैब को घटाकर दो स्लैब में समाहित करने के प्रस्ताव पर अहम फैसला लिया जा सकता है।
GST परिषद की इस बैठक से एक दिन पहले, 2 सितंबर को अधिकारियों की एक अहम बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।
सरकार की कोशिश है कि GST दरों में संभावित बदलाव से आम जनता को राहत मिले और त्योहारी सीजन में बाजार की मांग को प्रोत्साहन मिल सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार दिवाली तक जीएसटी का एक बड़ा तोहफा देश को देगी।