उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, आयोजन स्थलों की सुरक्षा के लिए दस हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खिलाड़ियों और आयोजन स्थलों की सुरक्षा के लिए दस हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी से लैस कंट्रोल रूम हर गतिविधि पर नजर रखेंगे, जिससे सुरक्षा में कोई चूक न हो। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों और इवेंट मैनेजमेंट एजेंसियों को सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और उपकरणों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि राज्य के नौ जिलों के 19 स्थानों पर होने वाले इन खेलों में 44 स्पर्धाओं में दस हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रवास स्थलों और अभ्यास स्थलों पर सख्त निगरानी सुनिश्चित की गई है। सभी कर्मियों का सत्यापन और यातायात योजना पर भी कड़ी निगरानी होगी।
आयोजन स्थलों पर अग्नि सुरक्षा के लिए फायर इंजन और अन्य उपकरण तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और खिलाड़ियों के ठहरने के स्थानों पर सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा।