केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी अरूणाचल प्रदेश की 4 दिवसीय यात्रा पर कल रवाना होंगी

महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी अरूणाचल प्रदेश की चार दिन की यात्रा पर कल रवाना होंगी। वे पोषण पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इस दौरान महिला और बाल विकास मंत्री विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रगति के उद्देश्य से क्षेत्रों के दौरे करेंगी और समीक्षा बैठक करेंगी। वे राज्य के करा दादी और लोअर सुबनसिरी जिलों का भी दौरा करेंगी।
वे विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालाओं और स्वंय:सहायता समूहों के केन्द्रों का दौरा करेंगी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगी।