दिल्ली एनसीआर में आज सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता करीब 4.0 दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र दिल्ली के पास 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
एनसीएस ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, इंदिरापुरम और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में आया भूकंप 28.59 उत्तर अक्षांश और 77.16 पूर्व देशांतर पर था। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।