हिसार: 410 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अत्याधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल

facebooktwitter-grey
Update: 2025-04-14 12:42 GMT
हिसार: 410 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अत्याधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल
  • whatsapp icon


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। यह उड़ान सप्ताह में दो बार संचालित की जाएगी, जबकि जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू की जाएंगी। इस पहल से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की भी आधारशिला रखी, जिस पर 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इस टर्मिनल में अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) भवन शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सर्व-सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि 2014 से पहले देश में जहां सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे, वहीं अब इनकी संख्या 150 से अधिक हो गई है। ‘उड़ान’ योजना के तहत 600 से अधिक रूट चालू हो चुके हैं, जिससे लाखों लोगों को पहली बार हवाई यात्रा का अवसर मिला है।

अपने संबोधन में उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने पिछली सरकारों पर वंचित वर्गों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी सरकार ने अब तक 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन और 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करवाया है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर डॉ. आंबेडकर की विरासत को दबाने और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए वक्फ कानून में बदलाव की जरूरत को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नया कानून आदिवासियों की भूमि की रक्षा करेगा और पसमांदा मुस्लिमों के हक की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि हिसार हवाई अड्डा राज्य के युवाओं को नए अवसर देगा और हरियाणा की आकांक्षाओं को नई उड़ान प्रदान करेगा।

Similar News