प्रधानमंत्री मोदी कल 51,000 से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, 15वां रोजगार मेला आयोजित

Update: 2025-04-25 15:52 GMT





प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल विभिन्‍न सरकारी विभागों और संगठनो में नवनियुक्‍त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार सृजन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप 15वां रोजगार मेला देश के 47 स्‍थानों पर आयोजित होगा। इससे युवाओं को सशक्तिकरण और राष्‍ट्र के विकास में प्रभावी योगदान का सार्थक अवसर उपलब्‍ध होगा। नवनियुक्‍त युवा केन्‍द्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे।

Similar News