प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत 56 लाख से अधिक परिसम्‍पत्ति कार्ड करेंगे वितरित

Update: 2024-12-26 04:17 GMT



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत 56 लाख से अधिक परिसम्‍पत्ति कार्ड वितरित करेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी या बसावट वाले क्षेत्रों में परिसम्‍पत्ति मालिकों को भूमि के दस्‍तावेज प्रदान किए जाएंगे। पंचायती राज मंत्रालय ने कहा है कि स्‍वामित्‍व योजना से भूमि स्‍वामी को मालिकाना प्रमाण मिलेगा, जिससे वे परिसम्‍पत्ति का मौद्रिकरण कर सकते हैं।

इससे, परिसम्‍पत्ति संबंधी विवादों को कम करने, ग्रामीण स्‍तर की व्‍यापक योजना को दुरुस्‍त करने और परिसम्‍पत्ति कर के संग्रह को बढ़ावा देने में भी मददगार होगा। इस अखिल भारतीय ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्‍न केन्‍द्रीय मंत्री और मुख्‍यमंत्री भी शामिल होंगे।




पंचायती राज सचिव विवेक भारद्वाज ने नई दिल्‍ली में बताया कि इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 3 लाख 17 हजार गांवों का ड्रोन सर्वेक्षण किया गया है और 1 लाख 37 हजार करोड़ वर्गमीटर से अधिक आवासीय भूमि मापी गई है। उन्‍होंने कहा कि अब तक लगभग 2 करोड़ परिसम्‍पत्ति कार्ड सृजित किए गए हैं, जो इस योजना की स्‍वीकृति की एक बड़ी उपलब्धि का परिचायक है।

Similar News