देशभर में पिछले 91 दिनों में सबसे कम केस मिले, बीते 24 घंटे में 42 हजार लोग हुए कोरोना संक्रमण का शिकार
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना मरीजों की संख्या अब 40 हजार के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1167 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. देश में 91 दिन बाद ऐसा देखा गया कि 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम रहे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गई है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 86,16,373 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,87,66,201 हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 91 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 50,000 से कम रिपोर्ट हुईं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.49% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56% है. बतादें देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
अराधना मौर्या