दिल्ली ब्लास्ट के जांच के लिए जरूरी साक्ष्य और निशान हैं- नॉर्थ दिल्ली DCP
दिल्ली में लाल किले के पास कल शाम हुए कार धमाके को लेकर नॉर्थ दिल्ली के DCP राजा बांठिया ने बताया कि अभी कोतवाली थाने के अंदर FIR दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल पर FSL की टीम और अन्य एजेंसियों की टीमें मौजूद हैं। जो भी इस जांच के लिए जरूरी साक्ष्य और निशान हैं वो जमा किए जा रहे हैं।
वहीं घटनास्थल पर FSL और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के काफी व्यस्त इलाके में लाल किला के पास सोमवार की शाम एक कार में हुए धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।