विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। जयशंकर ने मुलाकात की जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा- आज सुबह वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर अच्छा लगा। इस दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा के साथ वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान, वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही, वह अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।